Transformer mcq
Q (1) ट्रांसफॉर्मर निम्न में से किस में परिवर्तन
नहीं करता है
(a) करंट
(b) वोल्टेज
(c) आवृत्ति
(d) उपयुक्त सभी
Ans : आवृत्ति
Q (2) ट्रांसफार्मर में प्राइमरी वाइंडिंग से
सेकेंडरी वाइंडिंग में ऊर्जा का स्थानांतरण निम्न में से किसके द्वारा होता है
(a) कूलिंग क्वाइल द्वारा
(b) हवा द्वारा
(c) फ्लक्स द्वारा
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं
Ans : फ्लक्स द्वारा
Q (3) ट्रांसफार्मर की कोर को लेमिनेटेड क्यों बनाया
जाता है
(a) हिस्टैरिसीस लॉस को कम करने के
लिए
(b) एडी करंट लॉस को कम करने के लिए
(c) कॉपर
लॉस को कम करने के लिए
(d) उपरोक्त सभी लॉस को कम करने के लिए
Ans : एडी करंट लॉस को कम करने के लिए
Q (4) एक ट्रांसफार्मर में चुंबकीय फ्लक्स का मार्ग
होना चाहिए
(a) उच्च रजिस्टेंस वाला
(b) उच्च रिलक्टेंस वाला
(c) निम्न
रजिस्टेंस वाला
(d) निम्न रिलक्टेंस वाला
Ans : निम्न रिलक्टेंस वाला
Q (5) .............. ज्ञात करने के लिए ट्रांसफार्मर
को नो लोड पर रखा जाता है
(a) कॉपर लॉस
(b) मैग्नेटिक करंट एवम् मैग्नेटिक लॉस
(c) मैग्नेटिक करंट
(d) ट्रांसफार्मर की दक्षता
Ans : मैग्नेटिक करंट एवम् मैग्नेटिक लॉस
Q (6) ट्रांसफार्मर की दक्षता उच्चतम होती है जब
(a) कॉपर लॉस = हिस्टैरिसीस लॉस
(b) हिस्टैरिसीस लॉस = एडी करंट लॉस
(c) एडी
करंट लॉस = कॉपर लॉस
(d) कॉपर लॉस = आयरन लॉस
Ans : कॉपर लॉस = आयरन लॉस
Q (7) ट्रांसफार्मर में आयरन कोर लगाने का उद्देश्य
है
(a) वाइंडिंग को सहारा देना
(b) हिस्टैरिसिस लॉस को कम करना
(c) चुंबकीय
मार्ग का रिलक्टेंस कम करना
(d) एडी करंट लॉस कम करना
Ans : चुंबकीय मार्ग का रिलक्टेंस कम करना
Q (8) निम्न में से कौन सा ट्रांसफार्मर का भाग नहीं
है
(a) कंजरवेटर
(b) ब्रिदर
(c) ब्कोल्ज़
रिले
(d) एक्साइटर
Ans : एक्साइटर
Q (9) ट्रांसफॉर्मर ऑयल ............... के रूप में
प्रयोग किया जाता है
(a) एक इंसुलेटर
(b) एक शीतलक
(c) a
और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans : एक इंसुलेटर
Q (10) ट्रांसफार्मर में कंजरवेटर का प्रयोग किया जाता
है निम्न के लिए
(a) तापमान बढ़ने पर ऑयल में हुये प्रसार को
स्थान देने के लिए
(b) एक ऑयल स्टोरेज की तरह
(c) ट्रांसफार्मर
की अच्छी कूलिंग के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans : तापमान बढ़ने पर ऑयल में हुये प्रसार को स्थान
देने के लिए
Q (11) एक शैल टाइप ट्रांसफॉर्मर में होता है
(a) उच्च एडी करंट लॉस
(b) कम चुंबकीय लीकेज
(c) नगण्य हिस्टेरिसिस लॉस
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans : कम चुंबकीय लीकेज
Q (12) निम्न में से कौन सा कथन सत्य है
(a) आदर्श ट्रांसफार्मर की दक्षता 100%
होती है
(b) आदर्श ट्रांसफार्मर का वोल्टेज
रेगुलेशन 100% होता है
(c) दोनों
a और b
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans : आदर्श ट्रांसफार्मर की दक्षता 100% होती है
Q (13) ट्रांसफार्मर की प्राइमरी एवं सेकेंडरी
वाइंडिंग में सदैव
(a) टर्न संख्या भिन्न-भिन्न होती है
(b) एक ही व्यास का तांबे का तार प्रयोग
किया जाता है
(c) अलग अलग चुंबकीय परिपथ होते हैं
(d) एक उभयनिष्ठ चुंबकीय परिपथ होता है
Ans : एक उभयनिष्ठ चुंबकीय परिपथ होता है
Q (14) एक ट्रांसफार्मर की सेकेंडरी वाइंडिंग में
प्रेरित विधुत वाहक बल निर्भर करता है
(a) चुंबकीय फ्लक्स के परिमाण पर
(b) स्रोत की आवृत्ति पर
(c) लपेट
संख्या पर
(d) उपर्युक्त तीनों पर
Ans : उपर्युक्त तीनों पर
Q (15) यदि किसी ट्रांसफार्मर की सेकेंडरी वाइंडिंग की
लपेट संख्या को दोगुना कर दिया जाए और साथ ही प्राथमिक वोल्टेज को आधा कर दिया जाए
तो सेकेंडरी वोल्टेज
(a) आधा रह जाएगा
(b) पूर्ववत रहेगा
(c) दो गुना हो जाएगा
(d) चौगुना हो जाएगा
Ans : पूर्ववत रहेगा
0 comments:
Post a Comment