Q (1) सोल्डरिंग प्रक्रिया के लिए तापमान सीमा …… है
(a) 40 डिग्री सेंटीग्रेड से 100 डिग्री
सेंटीग्रेड
(b) 180 डिग्री सेंटीग्रेड से 250 डिग्री
सेंटीग्रेड
(c) 300 डिग्री
सेंटीग्रेड से 500 डिग्री सेंटीग्रेड
(d) 600 डिग्री
सेंटीग्रेड से 900 डिग्री सेंटीग्रेड
Ans : 180 डिग्री सेंटीग्रेड से 250 डिग्री सेंटीग्रेड
Q (2) एक सोल्डरिंग आयरन 'बिट' ...... से बना होता है
(a) ब्रास
(b) टिन
(c) स्टील
(d) कॉपर
Ans : कॉपर
Q (3) टांका लगाने की प्रक्रिया के लिए गर्मी की
आपूर्ति ......... द्वारा की जाती है
(a) सोल्डरिंग आयरन
(b) इंडक्शन भट्टी
(c) विद्युत
प्रतिरोध विधि
(d) उपरोक्त मे से कोई भी
Ans : उपरोक्त मे से कोई भी
Q (4) सोल्डरिंग में फ्लक्स का उपयोग करने का
उद्देश्य …… है
(a) सोल्डर धातु की तरलता को बढ़ाना
(b) खराब जोड़ में छुटे स्थान को भरना
(c) आक्साइड को बनने
से रोकना
(d) जोड़ पर बचे अतिरिक्त सोल्डर को हटाना
Ans : आक्साइड को बनने से रोकना
Q (5) मोटे तारों व केबल्स में जोड़ लगाने के लिए
निम्न में से किस प्रकार का सोल्डर अधिक उपयुक्त है
(a) कठोर सोल्डर
(b) नर्म सोल्डर
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans : कठोर सोल्डर
Q (6) वैधुतिक कार्यों के लिए .................... वाट
सोल्डरिंग आयरन प्रयुक्त की
(a) 125
(b) 150
(c) 100
(d) 50
Ans : 125 वाट
Q (7) सोल्डरिंग आयरन का एलिमेंट किस धातु का बनाया
जाता है
(a) तांबा
(b) नाइक्रोम
(c) एलुमिनियम
(d) कास्ट स्टील
Ans : नाइक्रोम
Q (8) सोल्डरिंग प्रक्रिया में सबसे अधिक प्रयोग किये
जाने वाले सोल्डर में टिन तथा लैड का अनुपात क्या होता है
(a) 35 : 65
(b) 63 : 37
(c) 30 : 70
(d) 20 : 80
Ans : 63 : 37
Q (9) मुलायम सोल्डरिंग प्राय: की जाती है
(a) 900 डिग्री सेंटीग्रेड से 1000 डिग्री
सेंटीग्रेड के बीच
(b) 1200 डिग्री सेंटीग्रेड पर
(c) 450 डिग्री
सेंटीग्रेड से अधिक
(d) 450 डिग्री
सेंटीग्रेड से कम
Ans : 1200 डिग्री सेंटीग्रेड पर
Q (10) सोल्डरिंग प्रक्रिया के फल स्वरुप बनने वाले
जोड़ में क्या विशेषता होनी चाहिए
(a) शुष्क जोड़ नहीं हो
(b) जोड़ पर अतिरिक्त सोल्डर ना हो
(c) जोड़ चमकदार एवं भरा हुआ हो
(d) उपरोक्त सभी
Ans : उपरोक्त सभी
Q (11) इलैक्ट्रीशियन के उपयोग में आने वाले सोल्डरिंग
फ्लक्स में कौन सा रसायन उपयोग किया जाता है
(a) जिंक क्लोराइड
(b) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(c) अमोनिया
रेजिन
(d) रेजिन
Ans : रेजिन
useful questions
ReplyDeleteGreat sir ji